info@thenewsjunction.in

बीएसएल के विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी बनाने की माँग को लेकर बैठक*

जारी महाहस्ताक्षर अभियान की गई समीक्षा Report by -Deepak Verma

बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने हेतु जारी महाहस्ताक्षर के प्रगति कीसमीक्षा बैठक वरिष्ठ विस्थापित नेता श्री दिनेश झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बोकारो के दस हज़ार लोगों के द्वारा इन माँगों को लेकर प्रधानमंत्री जी को भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड और दो लाख हस्ताक्षर की प्रगति की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक में इस अभियान को और गति देने का निर्णय लिया गया। कुमार अमित ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विस्तारीकरण बोकारो के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इसे प्रारंभ होने से बोकारो के हर वर्ग के विकास को गति मिलेगी।समाजसेवी धन्जय चौबे ने कहा कि बीजीएच यहाँ का लाइफ़ लाइन है। इसे सुपरस्पेशलिटी बनने से यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगा। विस्थापित संघर्ष मोर्चा के महासचिव श्री अब्दुल रब अख़्तर एवं वरिष्ठ विस्थापित नेता शिव प्रसाद ने कहा कि विस्तारीकरण से विस्थापित युवाओं के समक्ष रोज़गार का अवसर मिलेगा। इसलिए अभियान को हमें बोकारो के हर वर्ग तक पहुँचाना चाहिए। इस बैठक का संचालन समाजसेवी योगेन्द्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय सफ़ाई कर्मचारी संघ के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश राम ने किया। बैठक में मज़दूर नेता शत्रुजंय कुमार, समाजसेवी अजय सिंह , बीएमएस के मंत्री श्री शशि भूषण, बीएकेस के महासचिव श्री दिलीप कुमार, आलोक कुमार, करण गोरांई, चन्द्रप्रकाश, जन्मजय गोस्वामी, संजय कुमार, लालबाबू आदि उपस्थित थे।

Published on: 18/08/2025 10:19 PM

Share on Facebook