info@thenewsjunction.in

तम्बाकू के दुष्प्रभाव हेतु मध्य विद्यालय जोधाडीह एवं सोलागडीह में जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन

नशे की लत से बच्चों को बचाना हम सभी विभागीय लोगों का दायित्व है- सिविल सर्जन

*पैसिव स्मोकिंग या सेकेन्ड हैण्ड स्मोकिंग के सम्पर्क में आने से भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है- जिला परामर्शी...* ============================ *तम्बाकू उद्योग के पीछे का खतरनाक सच के प्रति स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक.....* ============================= *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* के निर्देशानुसार आज दिनांक 16 मई, 2025 को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के आदेशानुसार *चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय जोधाडीह चास एवं मध्य विद्यालय सोलागडीह चास में तम्बाकू के दुष्प्रभाव एवं तम्बाकू उद्योग के आकर्षण के पीछे का खतरनाक सच के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया*, जिसमें बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया। साथ ही सभी को तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा के साथ-साथ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। *नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0 डॉ सुधा सिंह* के द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि तम्बाकू में नशीला पदार्थ निकोटीन होता है, जिसका अत्याधिक उपयोग से हृदय और सांस सम्बन्धित बीमारियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का सबसे बडा प्रमुख कारण होता है। झारखण्ड में कक्षा 7 से 10 तक में प्रत्येक 100 बच्चों में 5 बच्चे तम्बाकू का उपयोग करते हैं। जिन्हेे तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु लगातार स्कूल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस संख्या में कमी लाई जा सके। *पैसिव स्मोकिंग या सेकेन्ड हैण्ड स्मोकिंग के सम्पर्क में आने से भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है- ...* *जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम मो0 असलम* ने बताया कि झारखण्ड में कुल आबादी का लगभग 88 लाख लोग तम्बाकू का उपयोग किसी न किसी रूप में करते हैं, जिसमे तम्बाकू जनित रोगों से झारखण्ड में प्रत्येक वर्ष लगभग 35 हजार लोगों की मृत्यू होती है। साथ ही सभी बच्चो को बताया गया कि पैसिव स्मोकिंग या सेकेन्ड हैण्ड स्मोकिंग के सम्पर्क में आने से भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सभी बच्चे ऐसी जगहों पर न खड़े हों जहां खुले में धुम्रपान का सेवन किया जाता हो और ऐसे साथी से भी बचें जो धुम्रपान के लिये प्रेरित करते हों। *वहीं कार्यक्रम के अन्त* में सभी बच्चों को शपथ दिलाया गया कि भविष्य में कभी भी तम्बाकू का उपयोग नही करेंगे। साथ ही अपने आस पास के लोगों से भी तम्बाकू का उपयोग नही करने के लिये प्रेरित करेंगे। *सेमिनार कार्यक्रम में दोनो स्कूल के प्राचार्य श्री केशव चन्द्र महथा, एवं श्री सदानन्द महतो, स्वास्थ्य विभाग से सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।*

Published on: 16/05/2025 02:19 PM

Share on Facebook