ग्वालियर। नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे हो सकता अभियान के तहत आज जीवाजी क्लब परिसर में कचरा जलाए जाने को लेकर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर कलेक्टर इfPNत गढ़पले के दिए गए निर्देशानुसार जीवाजी क्लब में गंदगी पाए जाने एवं कचरा जलाने पर ₹5000 का जुर्माना किया गया । साथ ही किचन में साफ सफाई रखने की हिदायत दी । साथ में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश चितौडिया,एवं वार्ड हेल्थ ऑफिसर उपस्थित रहे ।
