ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा जलकर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 30 अप्रेल 2022 तक सालभर का अग्रिम जलकर एकसाथ जमा करने पर 180 रुपए की छूट प्रदान की जा रही है। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शहर के जलकर उपभोक्ताओं से अग्रिम जलकर जमाकर छूट का लाभ उठाने की अपील की।
उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र शासन के निर्देशानुसार आगामी 30 अपेल तक यदि जलकर उपभोक्ता द्वारा पूरे साल का जलकर एक साथ अग्रिम के रुप में जमा किया जाता है तो उसे कुल राशि में 180 रुपए की छूटप्रदान की जाए। उपायुक्त श्री भदौरिया ने बताया कि 150 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से जलकर उपभोक्ता को 12 महीनों के कुल 1800 रुपए जलकर के रुप में जमा करने होते हैं, लेकिन अब शासन के निर्देशानुसार यदि जलकर उपभोक्ता द्वारा पूरे साल का जलकर एक साथ अग्रिम के रुप में जमा किया जाता है तो उसे कुल राशि में 180 रुपए की छूटप्रदान की जाएगी उपभोक्ता को केवल 1620 रुपए जमा करने होगें। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शहर के जलकर उपभोक्ताओं से अग्रिम जलकर जमाकर छूट का लाभ उठाने की अपील की।
