मुख्यमंत्री चौहान वर्चुअली हुए शामिल
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढ़े हैं उससे स्पष्ट है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। देशवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी योग्य बच्चों का टीकाकरण कराना है। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपराज्यपाल, मुख्यमंत्रियों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन और उसके सब वेरिएंट्स किस तरह गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं यह हम यूरोप के देशों में देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने कई देशों की तुलना में स्थिति पर नियंत्रण रखने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने की खबरें आईं हैं। इसलिए हमें टीकाकरण के लिए अभियान चलाने की जरूरत है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास कार्यालय से वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान भी उपस्थित थे।