राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने नगर निगम आयुक्त की मौजूदगी में ली बैठक
विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश
ग्वालियर । ग्वालियर शहर से जुड़े नए वार्डों (61 से 66) की सभी बस्तियों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिये हर संभव कदम उठाएँ। साथ ही अमृत-2 के तहत योजनाबद्ध ढंग से नए वार्डों में पुख्ता पेयजल नेटवर्क स्थापित करें। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा शहर के अन्य वार्डों की तरह ग्रामीण वार्डों में भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाए।
गुरूवार को यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल व अपर आयुक्त नगर निगम आर के सक्सेना सहित पेयजल, बिजली, सड़क, साफ-सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने वार्ड 61 से 66 तक चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही निर्देश दिए कि अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएँ। उन्होंने कहा विकास कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के तहत पूरे किए जाएं। इसमें कोई ढ़िलाई न हो।