ग्वालियर। सिरौल स्थित मामा माणिकचन्द्र बाजपेयी पत्रकार कॉलोनी की समस्याओं का निराकरण सात दिन में किया जाएगा। ग्वालियर विकास प्राधिकरण इस कॉलोनी को नगर निगम के सुपुर्द करेगा। नगर निगम द्वारा यहां विकास कार्य कराए जाएंगे। संभाग आयुक्त आशीष सक्सैना ने नगर निगम, ग्वालियर विकास प्राधिकरण सहित सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर सात दिन में यहां विकास कार्य शुरू करने के आदेश दिए।
संभाग आयुक्त आशीष सक्सैना ने यह निर्देश पत्रकारों से चर्चा के बाद दिए। मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी संघर्ष समिति के सदस्यों ने संभागायुक्त श्री सक्सैना को ज्ञापन सौंपकर यहां की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। इस पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बुलवाया और बैठक लेकर सात दिन में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त किशोर कन्याल, जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक जीएस मौर्य, सीएमएचओ मनीष शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर, जीडीए के सीईओ श्री गौर, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर श्री जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री सक्सैना ने कॉलोनी में सडकों का निर्माण करने, खंबों पर लाइटें लगाने, सिरोल पर अमृत योजना के तहत बनीं टंकी से कॉलोनी में पानी दिए जाने, कलेक्ट्रेट से तेदुलकर मार्ग को जोड़ने वाली अधूरी पड़ी लिंक रोड का निर्माण पूर्ण कराए जाने के आदेश भी दिए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र माथुर, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रवेश पांडे, राजेन्द्र तलेगांवकर, जोगेन्द्र सेन, हरीश चन्द्रा, रामकिशन कटारे, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, ब्रजराज सिह तोमर, प्रमोद शिंदे सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। संभागआयुक्त श्री सक्सैना ने पत्रकारों को कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण कैंप लगाकर लगाए जाने का आश्वासन दिया।
