ग्वालियर/ सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 5 मई को नव आरक्षकों के भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन होगा। इस दिन यह आयोजन प्रात: 7.30 बजे से बीएसएफ टेकनपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई परेड स्थल पर होगा। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पंकज गूमर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत परेड में बीएसएफ के नव आरक्षक (सामान्य) कोर्स क्रमांक – 152, 153, 154 एवं 155 के लगभग 800 नव आरक्षक शामिल होंगे।

बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में नव आरक्षकों का भव्य दीक्षांत परेड समारोह 5 मई को
Editor
Website
http://www.thenewsjunction.in