दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ एक ओर निर्णायक जंग की शुरूआत हो चुकी है। वहीं इसके चलते देश में सक्रिय मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। उधर ओडिशा सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ लडाई में अपना बलिदान देने वाले कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कोविड योद्धा स्मारक बनाने का फैसला किया है। इस स्मारक का उद्घाटन 15 अगस्त 2021 को होने की संभावना है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी के कारण ही 24 घंटे में आने वाले नए मामलों की संख्या 10 से 12 हजार तक आ गई है। पिछले चौबीस घंटे में जहां कोरोना से 84 लोगों की मौत हुई वहीं 11831 मामले पिछले चौबीस घंटे में आए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना पर जीत के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सबसे ज्यादा टीके लगाने वाले देशों में भारत को तीसरे स्थान पर ला दिया है। उधर ओडिशा सरकार द्वारा भुवनेश्वर के बीजू पटनायक पार्क में कोविड योद्धओं के बलिदान और सेवाओं को मान्यता देने के लिए कोविड योद्धा स्मारक बनाया जाएगा। इस स्मारक की योजना को शीघ्र ही अंतिम रूप देकर इस पर काम शुरू किया जाएगा।
ं