बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम रवानी के द्वितीय पुण्यतिथि दिनांक 05 नवंबर 2025 पर आज बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर के पुस
बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम रवानी के द्वितीय पुण्यतिथि दिनांक 05 नवंबर 2025 पर आज बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर के पुस्तकालय भवन में श्रदाँजली सभा का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम उनके सम्मान मे दो मिंट का मौन रख कर उन्हे श्रदाँजली दिया गया । जहां उनके अधिवक्ता पुत्र और पुत्री अतुल कुमार और राजश्री उपस्थित थें । मौके पर संघ के अध्यक्ष श्री बासुदेव गोस्वामी, महासचिव श्री दिनेश प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष सुधेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर,सहायक कोषाध्यक्ष राकेश कुमार झा,संयुक्त सचिव प्रसाशन प्रदीप कुमार झा,संयुक्त सचिव पुस्तकालय अतुल कुमार, कार्यकारिणी सद्स्य नवीन कुमार,दामोदर कुमार,रुपेश कुमार,कामदेव पाठक, मृतयुन्जय मल्लिक, आयशा प्रवींन,बिजय कुमार झा, प्रणेश कुमार सिंह,विष्णुकान्त मिश्रा , झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेम्बर श्री मृतयुन्जय श्रीवास्तव , श्री रंजीत गिरि, मनोज सिंह,रवीन्द्र प्रसाद सिंह, सूनील सिसोडिया,जवाहर प्रसाद ,अनंंत पांडेेय, वीणा रानी,प्रतिमा कुमारी,अनुराधा आदि कई अधिवक्ता उपस्तिथ थें
Published on: 11-05-2025 07:26 AM